स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा निर्देश जारी करते हुए बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने को कहा है। बोर्ड का यह फैसला हाल के घटनाक्रमों और बने माहौल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सचिव देवजीत सैकिया का बयान
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार, 3 जनवरी को मीडिया से बातचीत में बोर्ड के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए KKR को अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि फ्रेंचाइज़ी को उनके स्थान पर किसी भी उपयुक्त रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल करने की पूरी अनुमति होगी।
ऑक्शन में हुई थी बड़ी खरीद
गौरतलब है कि हालिया आईपीएल ऑक्शन में KKR ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। ऑक्शन के बाद से ही इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी थीं।
विरोध और बढ़ता दबाव
बीते कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच भारत में जनभावनाएं आक्रोशित दिखीं। इसी पृष्ठभूमि में मुस्तफिजुर के आईपीएल में शामिल होने का विरोध तेज़ हुआ। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों तक इस मुद्दे पर बहस छिड़ी रही और KKR तथा उसके मालिक शाहरुख खान को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
फ्रेंचाइजी को राहत, विकल्प की आजादी
BCCI के निर्देश में यह भी शामिल है कि KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनने की पूरी छूट दी गई है, जिससे टीम की रणनीति और संतुलन पर असर न्यूनतम रहे। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइज़ी जल्द ही विकल्पों पर विचार कर नए खिलाड़ी की घोषणा कर सकती है।
इस फैसले के बाद आईपीएल से पहले टीम संयोजन को लेकर KKR की रणनीति पर सभी की नज़रें टिकी हैं। वहीं, बोर्ड के इस कदम को हालात के अनुरूप लिया गया निर्णय बताया जा रहा है, ताकि टूर्नामेंट के दौरान किसी तरह का विवाद या असहज माहौल न बने।














