महुआडांड़ (लातेहार):- बीडीओ अमरेन डांग के नेतृत्व में बुधवार को अक्सी पंचायत के बंदुआ, पोखरडीह आदि ग्राम में आदिम जनजाति लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण कराया गया। इस दौरान प्रभारी एमओ सह एजीएम संजय मिंज भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि एमओ प्रभात भगत की तबियत खराब होने के कारण आदिम जनजाति के लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण नही हो पाया था।
जिसे लेकर पोखरडीह ग्राम के कई लाभुको ने महुआडांड़ बीडीओ से खाद्यान्न वितरण की गुहार लगाई थी। जिसपर संज्ञान लेते बीडीओ ने स्वयं ही बुधवार को लाभुको के बीच होम डिलीवरी कराते हुए खाद्यान्न का वितरण करवाया।