बिशुनपुरा (गढ़वा): 22 जनवरी दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय बिशुनपुरा से जेएसएलपीएस के द्वारा डीडीयूजीकेवाई (दीन दयाल उपाध्यक्ष ग्रामीण कौशल योजना) के तहत बिशुनपुरा प्रखंड के सभी पंचायतों में 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की पूरे क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी के लिए जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा जागरूकता (सूचना) रथ को रवाना किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक जितेंद्र कुमार एवं इंद्रजीत कुमार तथा जेआरपी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, अमहर खास पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी सहित प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित थे।