मझिआंव: नव पदस्थापित बीडीओ शतीश भगत ने संभाला पदभार
मझिआंव (गढ़वा): उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर रंका अनुमंडल में कार्यरत कार्यपालक दंडाधिकारी शतीश भगत ने शुक्रवार को मझिआंव प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया और सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -