---Advertisement---

मझिआंव: नव पदस्थापित बीडीओ शतीश भगत ने संभाला पदभार

On: April 26, 2025 4:26 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर रंका अनुमंडल में कार्यरत कार्यपालक दंडाधिकारी शतीश भगत ने शुक्रवार को मझिआंव प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया और सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति कनक के लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण पहले प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा गया था। अब यह जिम्मेदारी शतीश भगत को दी गई है।

इस अवसर पर मनरेगा कनीय अभियंता राजेश कुमार श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, सहायक अभियंता अमित कुमार भारती, मनरेगा लेखा सहायक अखिलेश कुमार, पंचायत सचिव जयप्रकाश जायसवाल, महावीर महतो, उत्पल रोशन टोप्पो, अविनाश कुमार, बी.पी.आर.ओ. परमानंद प्रसाद जनसेवक प्रशांत मिश्रा, श्रीकांत उपाध्याय, प्रखंड समन्वयक रसीद अंसारी, सहायक शैलेश कुमार, वसीम अंसारी, सतीश कुमार सिंह, सिंधु सोनी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now