---Advertisement---

मझिआंव: एक्शन में दिखे बीडीओ फिर 48 घंटे के अंदर किसी और को मिल गया प्रभार

On: April 25, 2025 2:18 AM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): हाल ही में हमारे चैनल पर एक ख़बर चलाई गई थी जिसका शीर्षक था एक्शन में बीडीओ। दरअसल उस ख़बर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा रामपुर पंचायत क्षेत्र के मनरेगा कार्य में जेसीबी के उपयोग को लेकर पंचायत सेवक को फटकार लगाई जा रही थी। साथ ही हमने यह भी बताया था कि यह प्रखंड गढ़वा जिले का आकांक्षी प्रखंड है। सरकार की मनरेगा योजना के बावजूद यहां से मजदूर लगातार पलायन करने पर विवश हैं।


बीडीओ साहेब के इस एक्शन के 48 घंटे के अंदर एक ख़बर आई जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा एक लेटर निकाला गया जिसके अनुसार मझिआंव प्रखंड के विकास पदाधिकारी का प्रभार रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को सौंप दिया गया। हो सकता है यह महज़ इत्तेफ़ाक हो परन्तु लोगों में इस बात की चर्चा है कि बीडीओ के एक्शन लेते उनके ऊपर एक्शन हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now