मझिआंव(गढ़वा): हाल ही में हमारे चैनल पर एक ख़बर चलाई गई थी जिसका शीर्षक था एक्शन में बीडीओ। दरअसल उस ख़बर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा रामपुर पंचायत क्षेत्र के मनरेगा कार्य में जेसीबी के उपयोग को लेकर पंचायत सेवक को फटकार लगाई जा रही थी। साथ ही हमने यह भी बताया था कि यह प्रखंड गढ़वा जिले का आकांक्षी प्रखंड है। सरकार की मनरेगा योजना के बावजूद यहां से मजदूर लगातार पलायन करने पर विवश हैं।
बीडीओ साहेब के इस एक्शन के 48 घंटे के अंदर एक ख़बर आई जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा एक लेटर निकाला गया जिसके अनुसार मझिआंव प्रखंड के विकास पदाधिकारी का प्रभार रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को सौंप दिया गया।हो सकता है यह महज़ इत्तेफ़ाक हो परन्तु लोगों में इस बात की चर्चा है कि बीडीओ के एक्शन लेते उनके ऊपर एक्शन हो गया।