---Advertisement---

बीडीओ सुनील कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ की बैठक,दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

On: February 21, 2024 1:32 PM
---Advertisement---

शुभम जयसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा कार्यो की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बीडीओ ने बिरसा हरित योजना अंतर्गत कूप निर्माण कार्य को अविलंब प्रारम्भ कराने, फोटो हो खेल योजना के अंतर्गत चार खेल का मैदान चिन्हित करते हुये 15 दिनों के अंदर उसका प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया.बीडीओ ने कहा कि खेल के मैदान के साथ चेंजिंग रूम और गोल पोस्ट भी शामिल होगा.उन्होंने वर्ष 2023-24 अंतर्गत चल रहे सभी आम बागवानी का सूची तथा कार्य प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बीडीओ ने सूची बद्ध मजदूरों को मनरेगा कार्यो में कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,प्रधान सहायक अनिल सिंह,सहायक अभियंता उज्जवल कुमार,कनीय अभियंता रणधीर कुमार, अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश