बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ बीडीएस क्लासेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी का कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम बीडीएस कोचिंग से शुरू होकर झारिवा टोला , ब्लॉक, शहीद चौक , बालूमाथ थाना मोड ,डाक बंगला ,महावीर मंदिर,मस्जिद, से होते हुए पुनः कोचिंग प्रांगण में खत्म हुआ। BDS कोचिंग के सैकड़ो छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में निर्देशक संजय कुमार, सहयोगी शिक्षक सोनी कुमारी ,संतोष प्रजापति एवं कई गणमान्य जैसे प्रयाग साव अमन कुमार गुप्ता ,पिंटू जी , सुनील जी अरुण पासवान , छोटा अर्जुन साव,सिकंदर साव शामिल हुए।