झारखंड वार्ता
गढ़वा: त्योहारों के मौके पर मिलावटखोरी चरम पर पहुंच जाती है, ऐसे में सावधानी जरूरी है। मंगलवार की रात गढ़वा मेन रोड स्थित एक प्लास्टिक कारोबारी के गोदाम में छापेमारी कर प्रशासन ने 50 कुंतल से अधिक संदिग्ध गुणवत्ता वाली मिठाइयों का जखीरा जब्त किया है। यह कार्रवाई एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में की गई।
एसडीओ ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यापारी के यहां भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई का भंडारण किया गया है। छापेमारी में चार कमरों और एक बड़े गोदाम में भारी मात्रा में मिठाइयां पाई गईं, जिसकी गुणवत्ता संदेहास्पद है।

व्यापारी नहीं दिखा सका कागजात
पूछताछ के दौरान व्यापारी ने बताया कि ये मिठाइयां फूलपुर, गया और औरंगाबाद जैसे इलाकों से लाई गई हैं। लेकिन वह इस भंडार से संबंधित क्रय-विक्रय या परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस आधार पर गोदाम को अगली कार्रवाई तक सील कर दिया गया है।
व्यापारी नहीं दिखा सका कागजात
पूछताछ के दौरान व्यापारी ने बताया कि ये मिठाइयां फूलपुर, गया और औरंगाबाद जैसे इलाकों से लाई गई हैं। लेकिन वह इस भंडार से संबंधित क्रय-विक्रय या परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस आधार पर गोदाम को अगली कार्रवाई तक सील कर दिया गया है।
