---Advertisement---

त्योहार पर मिलावट से रहें सावधान: गढ़वा में 50 कुंतल संदिग्ध मिठाई जब्त, एसडीओ की छापेमारी में बड़ा मिठाई घोटाला उजागर

On: August 6, 2025 8:48 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा: त्योहारों के मौके पर मिलावटखोरी चरम पर पहुंच जाती है, ऐसे में सावधानी जरूरी है। मंगलवार की रात गढ़वा मेन रोड स्थित एक प्लास्टिक कारोबारी के गोदाम में छापेमारी कर प्रशासन ने 50 कुंतल से अधिक संदिग्ध गुणवत्ता वाली मिठाइयों का जखीरा जब्त किया है। यह कार्रवाई एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में की गई।

एसडीओ ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एक व्यापारी के यहां भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई का भंडारण किया गया है। छापेमारी में चार कमरों और एक बड़े गोदाम में भारी मात्रा में मिठाइयां पाई गईं, जिसकी गुणवत्ता संदेहास्पद है।


व्यापारी नहीं दिखा सका कागजात

पूछताछ के दौरान व्यापारी ने बताया कि ये मिठाइयां फूलपुर, गया और औरंगाबाद जैसे इलाकों से लाई गई हैं। लेकिन वह इस भंडार से संबंधित क्रय-विक्रय या परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस आधार पर गोदाम को अगली कार्रवाई तक सील कर दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा जांच

सिविल सर्जन और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की टीम अब मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर मिठाइयों में मिलावट या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तत्व पाए जाते हैं, तो संबंधित कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन से की गई अपील

एसडीओ संजय कुमार ने गढ़वा के नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नकली, मिलावटी या निम्न गुणवत्ता वाली मिठाई की बिक्री, भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले, तो खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन या सीधे उन्हें सूचना दें।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

त्योहार की खुशियां मिठाइयों से जुड़ी होती हैं, लेकिन यदि मिठाई जहरीली या मिलावटी हुई तो ये खुशी खतरे में बदल सकती है। ऐसे में सतर्क रहें, जागरूक रहें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now