---Advertisement---

सावधान रहें! फर्जी अंगूठे से हो रही ठगी, धुरकी पुलिस की सक्रियता से बेनकाब हुआ साइबर ठग

On: April 10, 2025 6:07 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सीएसपी संचालक ने एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस जैसी घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर डुप्लीकेट अंगूठे तैयार किए और लोगों के बैंक खातों से अवैध निकासी कर डाली। धुरकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी निरंजन कुमार, डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव का निवासी है और जगनारायण साव का पुत्र है। वह अपने गांव में रेपि-पे, फिनो पेमेंट और स्पाइस मनी जैसे कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) संचालित करता था। धुरकी थाना में सरस्वती देवी की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की।

कैसे करता था ठगी:

पुलिस जांच में सामने आया कि 27 मार्च को टाटीदीरी गांव की महिला फुल कुमारी जब पैसे निकालने के लिए सीएसपी केंद्र गई, तब आरोपी ने उसकी अंगुली का निशान एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस क्रीम की मदद से नकली तौर पर तैयार कर लिया। इसके बाद उसी निशान का उपयोग कर उसके खाते से ₹7,500 की अवैध निकासी की गई।

इसी तरह सफीना खातून के खाते से ₹9,500 और रेशमी देवी के खाते से ₹4,500 की निकासी की गई। 28 मार्च को तीनों पीड़ित महिलाओं ने धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, बोरोप्लस, फेवीकॉल, एम-सील सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की। आरोपी की ठगी की शैली को देखते हुए पुलिस को शक है कि वह पहले भी कई लोगों के निशान लेकर इसी प्रकार की धोखाधड़ी कर चुका है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर विक्कु कुमार, सुनील राम, सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार बैठा एवं सशस्त्र बल के सहयोग से यह कार्रवाई सफल रही। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि गुरुवार को एक ही दिन में तीन अपराधियों को जेल भेजा गया, जिनमें साइबर ठग निरंजन कुमार भी शामिल है।

सावधान रहें, सतर्क रहें:

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बैंकिंग लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और अंगूठे या बायोमेट्रिक जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 या स्थानीय थाना में दें।

धुरकी में अपराध पर कसे जा रहे शिकंजे, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता बनी मिसाल

चाहे साइबर ठगी का मामला हो या चोरी, अवैध गतिविधियाँ हों या सामाजिक अशांति फैलाने की कोशिश — थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की टीम ने हर मोर्चे पर तत्परता दिखाई है। पुलिस ने हाल ही में डुप्लीकेट अंगूठे के माध्यम से बैंक खातों से अवैध निकासी करने वाले शातिर सीएसपी संचालक की गिरफ्तारी ने पुलिस की सतर्कता और कार्यक्षमता को सिद्ध कर दिया है।

थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती, सूचना तंत्र की मजबूती, और शिकायतों पर त्वरित संज्ञान के चलते जहां लोगों में सुरक्षा की भावना गहरी हुई है, वहीं असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।

उपेंद्र कुमार ने कहा, “धुरकी थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है। जनता का सहयोग हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है।”

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गढ़वा में 18 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक

झामुमो प्रखंड कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव का मना 59वां जन्मदिन, दीर्घायु जीवन की कामना की

विधायक अनंत प्रताप देव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग