शुभम जायसवाल
धुरकी(गढ़वा):– जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सीएसपी संचालक ने एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस जैसी घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर डुप्लीकेट अंगूठे तैयार किए और लोगों के बैंक खातों से अवैध निकासी कर डाली। धुरकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी निरंजन कुमार, डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव का निवासी है और जगनारायण साव का पुत्र है। वह अपने गांव में रेपि-पे, फिनो पेमेंट और स्पाइस मनी जैसे कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) संचालित करता था। धुरकी थाना में सरस्वती देवी की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की।
