सावधान रहें! फर्जी अंगूठे से हो रही ठगी, धुरकी पुलिस की सक्रियता से बेनकाब हुआ साइबर ठग

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सीएसपी संचालक ने एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस जैसी घरेलू वस्तुओं का इस्तेमाल कर डुप्लीकेट अंगूठे तैयार किए और लोगों के बैंक खातों से अवैध निकासी कर डाली। धुरकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी निरंजन कुमार, डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव का निवासी है और जगनारायण साव का पुत्र है। वह अपने गांव में रेपि-पे, फिनो पेमेंट और स्पाइस मनी जैसे कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) संचालित करता था। धुरकी थाना में सरस्वती देवी की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की।

कैसे करता था ठगी:

पुलिस जांच में सामने आया कि 27 मार्च को टाटीदीरी गांव की महिला फुल कुमारी जब पैसे निकालने के लिए सीएसपी केंद्र गई, तब आरोपी ने उसकी अंगुली का निशान एम-सील, फेवीकॉल और बोरोप्लस क्रीम की मदद से नकली तौर पर तैयार कर लिया। इसके बाद उसी निशान का उपयोग कर उसके खाते से ₹7,500 की अवैध निकासी की गई।

इसी तरह सफीना खातून के खाते से ₹9,500 और रेशमी देवी के खाते से ₹4,500 की निकासी की गई। 28 मार्च को तीनों पीड़ित महिलाओं ने धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, बोरोप्लस, फेवीकॉल, एम-सील सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की। आरोपी की ठगी की शैली को देखते हुए पुलिस को शक है कि वह पहले भी कई लोगों के निशान लेकर इसी प्रकार की धोखाधड़ी कर चुका है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर विक्कु कुमार, सुनील राम, सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार बैठा एवं सशस्त्र बल के सहयोग से यह कार्रवाई सफल रही। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि गुरुवार को एक ही दिन में तीन अपराधियों को जेल भेजा गया, जिनमें साइबर ठग निरंजन कुमार भी शामिल है।

सावधान रहें, सतर्क रहें:

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बैंकिंग लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और अंगूठे या बायोमेट्रिक जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 या स्थानीय थाना में दें।

धुरकी में अपराध पर कसे जा रहे शिकंजे, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता बनी मिसाल

चाहे साइबर ठगी का मामला हो या चोरी, अवैध गतिविधियाँ हों या सामाजिक अशांति फैलाने की कोशिश — थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की टीम ने हर मोर्चे पर तत्परता दिखाई है। पुलिस ने हाल ही में डुप्लीकेट अंगूठे के माध्यम से बैंक खातों से अवैध निकासी करने वाले शातिर सीएसपी संचालक की गिरफ्तारी ने पुलिस की सतर्कता और कार्यक्षमता को सिद्ध कर दिया है।

थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती, सूचना तंत्र की मजबूती, और शिकायतों पर त्वरित संज्ञान के चलते जहां लोगों में सुरक्षा की भावना गहरी हुई है, वहीं असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।

उपेंद्र कुमार ने कहा, “धुरकी थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है। जनता का सहयोग हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है।”

Shubham Jaiswal

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

34 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

45 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

1 hour

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

2 hours

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

3 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

3 hours