---Advertisement---

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों

On: September 20, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

एजेंसी:बिहार चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है। अगस्त से अब तक कुल 808 पार्टियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है।9 अगस्त को 334 दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म किया गया था और अब 474 दलों को सूची से हटा दिया गया है।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई

देश के चुनाव प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29A के तहत कार्रवाई की है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई राजनीतिक दल लगातार 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ता, तो उसका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। इसी आधार पर चुनाव आयोग ने यह बड़ा कदम उठाया है। राज्यों का आंकड़ा

सबसे ज्यादा दल उत्तर प्रदेश से हटाए गए हैं, जहां 121 दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र से 44, तमिलनाडु से 42, दिल्ली से 40, पंजाब से 21, मध्य प्रदेश से 23, बिहार से 15 और आंध्र प्रदेश से 17 दलों को हटाया गया है।

फाइनेंशियल ऑडिट की अनदेखी पर भी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने 359 अन्य दलों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये दल पिछले 6 साल में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन अपनी वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं कराई। इनमें यूपी के 127, तमिलनाडु के 39 और दिल्ली के 41 दल शामिल हैं।

जारी किया कारण बताओ नोटिस

चुनाव आयोग ने संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। दलों को हटाने से पहले अंतिम सुनवाई की जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now