रांची: राज्य सरकार ने लाभुकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। दुर्गापूजा से पहले मंईयां सम्मान योजना की सितंबर माह की किस्त लाभुकों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में जिलों को दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 सितंबर के बाद जिला स्तर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
योजना के तहत राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500 की राशि दी जाती है। अगस्त माह में भी इतनी ही संख्या में लाभुकों को राशि मिली थी। निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से पहले अक्टूबर माह की राशि भी लाभुकों को समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
पेंशनधारियों को तीन माह की एकमुश्त राशि
मंईयां योजना के साथ ही राज्य के वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। लगभग 11.75 लाख पेंशनधारियों को एक साथ तीन माह की पेंशन दी जाएगी।
वृद्धा पेंशन : 8,99,076
विधवा पेंशन : 2,51,173
दिव्यांग पेंशन : 25,397
हर पेंशनधारी को एकमुश्त ₹3,000 (जुलाई-सितंबर तक) की राशि मिलेगी। बता दें कि पेंशनधारियों को जून माह तक राशि मिली थी, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई से भुगतान अटका हुआ था। अब अगले सप्ताह से ही पेंशनधारियों के बैंक खातों में राशि पहुंचने लगेगी।
केंद्र और राज्य की संयुक्त योजना
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है। इसके तहत प्रति माह ₹1,000 पेंशन दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा शेष राशि राज्य सरकार अपने स्तर पर वहन करती है।
अयोग्य लाभुकों पर कार्रवाई
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जिलों से यह भी जानकारी मांगी है कि किन अयोग्य लाभुकों ने गलत तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लिया है। ऐसे मामलों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जिलों से तलब की गई है।
गौरतलब है कि इस योजना और पेंशन मद में ₹9,600 करोड़ की राशि विभिन्न जिलों को आवंटित की गई है।
दुर्गापूजा से पहले मिलेगी मंईयां सम्मान योजना और पेंशन की राशि, 50 लाख से अधिक महिलाएं और 11.75 लाख पेंशनधारी होंगे लाभान्वित

