---Advertisement---

होली के पहले इस दिन मंईयां सम्मान योजना के लाभुको की हो जाएगी बल्ले बल्ले!मंत्री बोले 5000 आएंगे खाते में

On: February 27, 2025 3:58 PM
---Advertisement---

रांची: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को होली के पहले 15 मार्च तक₹5000 दो किस्त जनवरी और फरवरी की राशि मिल जाएगी। उक्त बातें विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया तो जवाब में मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि 15 मार्च के पहले जनवरी-फरवरी का भुगतान हो जाएगा।

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं दे रही है। पिछले दो महीने से राशि लंबित है।

विधायक सीपी सिंह ने सदन से कहा कि 18-50 साल की सभी महिलाओं चाहे वो विकलांग हो या विधवा हो उसे एक समान सम्मान राशि मिलनी चाहिये।

मंत्री चमरा लिंडा ने मंईया सम्मान योजना की राशि को लेकर सदन को बताया कि मंईया सम्मान योजना की राशि होली के पहले मिल जायेगी।

बता दें कि इस बार 14 मार्च को होली मनायी जा रही है। ऐसे मे माना जा रहा है कि 5 से 10 मार्च के बीच राशि जारी हो सकती है। चमरा लिंडा ने कहा कि जनवरी-फरवरी का भुगतान 15 मार्च होली के पहले कर दिया जायेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now