---Advertisement---

जमशेदपुर:मानगो घर में घुसकर नाबालिग से जबरदस्ती का प्रयास,थाना पहुंचने से पहले आरोपियों ने उल्टे मारपीट का कर दिया केस

On: August 17, 2025 7:06 PM
---Advertisement---

मानगो घर में घुस कर नाबालिक से बलपूर्वक गलत करने का प्रयास नाबालिक होने की जानकारी पर पहले ही किया बनावटी केस

डर से लड़की ने त्यागा अन्न जल

जमशेदपुर:मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नंबर रोड नंबर 15 पानी टंकी के सभी एक अजीबो गरीब घटना घटी । घटना की जानकारी देने थाना पहुंची नाबालिक लड़की को आरोपियों ने पहले ही उठाकर पीटने का आरोप लगा दिया । मामला 15 अगस्त देर शाम की है अंधेरा का फायदा उठाकर कथित रूप से पड़ोसी विनय ठाकुर इंद्रदेव ठाकुर और यशवंत ठाकुर ने पीड़िता के घर में प्रवेश कर उसका कपड़ा फाड़कर गलत करने का प्रयास किया पीड़िता की मां के द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर लोग फरार हो गए । डरी सहमी लड़की थाने में मुकदमा करने पहुंची तो पता चला कि उसके ऊपर ही आरोपियों के द्वारा गलत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now