जमशेदपुर:जुगसलाई थाना क्षेत्र के फाटक गोलचक्कर रेलवे ट्रैक के पास रखे पुराने टायरों में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाया गया था और टायर दुकानदारों ने अपना टायर रेलवे लाइन के किनारे दीवार में सटाकर रख दिया था लेकिन अचानक उसमें आज की लपटें दिखाई देने लगी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचित किया गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा फाटक गोलचक्कर के समीप फुटपाथ से टायर दुकानों को पहले ही हटवा दिया गया था. इसके बाद दुकानदारों ने अपने टायर रेलवे बाउंड्री के पीछे अस्थायी रूप से जमा कर रखे थे. इन्हीं रखे गए टायरों में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई ।आग तेजी से फैल गई।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा फाटक गोलचक्कर के समीप फुटपाथ से टायर दुकानों को पहले ही हटवा दिया गया था. आग तेजी से फैलने की वजह से दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गौरतलब है कि इसी मार्ग से होकर राष्ट्रपति का काफिला सोमवार को करनडीह जाहेरथान की ओर जाएगा, ऐसे में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और क्षेत्र में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है.












