---Advertisement---

बरसात से पहले ही आ गई आफत: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, कई गाड़ियां नाले में बही

On: May 24, 2025 5:38 PM
---Advertisement---

Cloud burst: हिमाचल प्रदेश के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में बादल फटने की वजह से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। शाम करीब 6 बजे बादल फटने की घटना से सतलुज नदी के किनारे खड़ी गाड़ियां पानी के बहाव में बह गईं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बादल फटने की वजह से भारी मात्रा में मलबा बहकर आया जिसकी वजह से गाड़ियों समेत कई संपत्तियों को नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि करीब 10 गाड़ियां नाले में बह गईं। जबकि कुछ अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। मौके पर पहुंची टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।



Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now