---Advertisement---

टेल्को नीलडीह पार्क में बेल महोत्सव सह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास शिविर का आयोजन

On: May 27, 2025 2:40 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पतंजलि नियमित योग कक्षा द्वारा टेल्को नीलडीह पार्क में बेल महोत्सव सह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मनीष डूडिया उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बेल एक चमत्कारिक औषधि वृक्ष है, जिसके हर अंग का आयुर्वेद में प्रयोग किया जाता है। दशमूलारिष्ट, विल्वादि चूर्ण आदि में बेल एक मुख्य घटक के रूप में प्रयोग किया जाता है। बेल का हम कई रूपों में इस्तेमाल कर सकते हैं, गर्मियों में इसका शरबत पेट को ठंडा रखता है तथा कब्ज की शिकायत को दूर करता है। नीलडीह पार्क योग कक्षा के संचालक आशुतोष कुमार झा ने बेलपत्र और बेल वृक्ष का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर ईशा फाउंडेशन के राजीव कुमार, आदित्य कुमार, विजय और सामंजस्य के टीम ने विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया। ईशा फाउंडेशन के राजीव कुमार ने बताया कि ध्यान योगाभ्यास का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। यह अभ्यासकर्ता को नकारात्मक भावनाओं से दूर रखता है, भय, क्रोध, अवसाद, चिंता दूर करता है और सकारात्मक भावनाएं विकसित करने में सहायता करता है। पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। समारोह के अंत में सभी साधकों को अमृत फल बेल से बनाए गए ताज़े एवं ठंडे शरबत का रसास्वादन कराया गया और इसके लाभ के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीलड़ीह पार्क महिला योग शिक्षिका सुमिति प्रसाद, बसंती शर्मा, अल्पना सिंह, शिवप्रसाद सिंह, देवेन्द्र सिंह, राम जन्म प्रसाद, धर्मनाथ शर्मा, पद्मलोचन, गोविंद मिश्रा एवं संतोष हमाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now