झारखण्ड :प्रखंड के अंबवाटोली पंचायत भवन में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कैंप का आयोजन कर आमजनों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजना का लाभ दिया गया। मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना गया। जहां काफी संख्या में लाभुकों ने आयोजित शिविरों में पहुंच राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया।
राजस्व अभिलेख में संशोधन, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन, आधार कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत समेत अन्य मामलों का निष्पादन किया गया। आयुष्मान कार्ड,लाभुकों से भी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए। इस दौरान क्षेत्र के जिला परिषद प्रखंड प्रमुख ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।