ख़बर को शेयर करें।

रांची: रांची के जेल पार्क में 9 मई से तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेले का आयोजन होगा. इस दौरान बंगाली परिधानों और व्यंजनों से सजे 30 स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम का आगाज रवींद्र संगीत के साथ होगा. रांची के बिरसा मुंडा पार्क (जेल पार्क) में 9 मई से तीन दिनों तक बंगाल की सांस्कृतिक झलक दिखेगी. जानकारी के अनुसार, बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जेल पार्क में 9, 10 और 11 मई को बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया गया. इसे लेकर ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मेले में बंगाल की झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान 30 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें बंगाली परिधानों से लेकर बंगाली व्यंजनों तक की कई वैरायटी उपलब्ध रहेगी.


पारंपरिक तरीके से होगा मेले का आगाज

सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि मेला 9 मई से लगेगा, जिसकी शुरूआत पारंपरिक तरीके से होगी. सुबह 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें बांग्ला समाज के लोग शामिल होंगे. इस दौरान महिलायें लाल पाड़ सफेद साड़ी और पुरूष धोती-कुर्ता में नजर आयेंगे. सभी सदस्य रवींद्र संगीत गाते हुए दुर्गा बाड़ी से जेल पार्क तक आयेंगे. इस दौरान प्रभात फेरी में कीर्तन टोली आगे रहेगी, जिसके पीछे एक ट्रक पर कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र और संगीत के कुल वाद्य यंत्र रहेंगे. वहीं, मेले वाली जगह पहुंचने के बाद ध्वजारोहण होगा. इस दौरान मौके पर स्थानीय कलाकार नृत्य प्रस्तुति देंगे.