बेंगलुरु ब्लास्ट:एनआईए ने आतंकी एंगल से शुरू की जांच, लश्कर, पीएफआई और आईएसआईएस बल्लारी के हाथ होने की आशंका
बेंगलुरु : बेंगलुरु ब्लास्ट मामले की एनआईए ने जांच शुरू कर दी है.आतंकी एंगल से जांच जारी है.शक की सूई लश्कर, पीएफआई और आईएसआईएस बल्लारी की ओर है. ब्लास्ट के बाद कर्नाटक में राजनीति तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगे के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण ऐसा हुआ है.वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इसके बाद हड़कंप मच गया था और अफरा तफरी माहौल कायम हो गया था.इस घटना में 10 लोगों की घायल होने की खबर है. धमाके के सीसीटीवी फुटेज भी आ गए हैं.
इधर भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष ने अस्पताल में जाकर घायलों का कुशलक्षेम जाना है.
- Advertisement -