---Advertisement---

27 सितंबर से खुल जाएगा बेतला नेशनल पार्क, पर्यटक ओपन सफारी का ले सकेंगे भरपूर आनंद

On: September 15, 2025 12:45 PM
---Advertisement---

पलामू: वन्य जीव एवं जंगल का रोमांच पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। झारखंड का मशहूर बेतला नेशनल पार्क इस बार तय समय से पहले ही 27 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। आमतौर पर हर साल वन्य जीवों के प्रजनन को ध्यान में रखते हुए पार्क को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। लेकिन इस बार नवरात्र और त्योहारों के मौसम को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर समय से पहले ही पर्यटकों के लिए पार्क को खोलने का निर्णय लिया है।

हजारों लोगों की आजीविका जुड़ी

बेतला नेशनल पार्क से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों पर हजारों स्थानीय लोगों की आजीविका निर्भर करती है। यहां सफारी, गाइड, होटल, लॉज और छोटी दुकानों के सहारे बड़ी संख्या में लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। त्योहारों के दौरान यहां सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचते हैं। यही वजह है कि पार्क को 27 सितंबर से ही खोलने का फैसला लिया गया है।

मॉडिफाई वाहनों से ओपन सफारी

इस बार पर्यटक नए अनुभव के साथ जंगल सफारी का आनंद उठा पाएंगे। अब तक यहां लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर बंद गाड़ियों से सफारी कराते थे, लेकिन इस बार से देश के अन्य टाइगर रिजर्व की तरह बेतला में भी सफारी ओपन हुड वाली जीपों से होगी। पार्क में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को मॉडिफाई किया गया है। टाइगर फाउंडेशन और पार्क प्रबंधन की पहल पर यह बदलाव लागू किया गया है।

नवरात्र पर उमड़ेगी भीड़

सितंबर के आखिरी सप्ताह से ही नवरात्र शुरू हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पलामू और आसपास के इलाकों का रुख करते हैं। बेतला नेशनल पार्क हर साल इस सीजन में पर्यटकों से गुलजार रहता है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी नवरात्र और आगे आने वाले त्योहारों में यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे।

स्थानीय लोगों का मानना है कि समय से पहले पार्क खुलने से पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू: अपराधियों ने पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को मारी गोली; छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू: बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह धराया, महिला समेत 5 गिरफ्तार; भारी मात्रा में जेवरात और औजार बरामद

पलामू: प्रेमिका के घर पत्नी की हत्या कर गड्ढे में दफनाया, बदबू छुपाने के लिए मरा कुत्ता फेंका; 5 गिरफ्तार

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश

पलामू में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर; 2 युवकों की मौत

पलामू: 2 बच्चों को अगवा करने की कोशिश, महिला हिरासत में