---Advertisement---

वेबसाइट के माध्यम से IPL में लगाया जाता था सट्टा, प्रतिदिन 2.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 13 गिरफ्तार

On: March 31, 2024 8:46 AM
---Advertisement---


झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू : पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल में सट्टा का संचालन कर रहे हैं 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 30 मोबाइल, पांच लैपटॉप, नौ मॉनिटर, नौ सीपीयू समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं.

गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में राइस मिल के पास संदिग्ध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान ट्रांजेक्शन से जुड़े रजिस्टर भी बरामद किए गए.

रांची का रहने वाला है मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार पलामू के चियांकी में कॉल सेंटर की तरह सट्टा का केंद्र चलाया जाता था. वेबसाइट के माध्यम से लोग कॉल सेंटर में संपर्क करते थे और आईपीएल के मैच में सट्टा लगाते थे. सट्टा लगाने वाले लोगों को वेबसाइट के माध्यम से लिंक उपलब्ध करवाया जाता था. लिंक के माध्यम से लोग व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ते थे. उसके बाद वे ऑनलाइन सट्टेबाजी में भाग लेते थे. वेबसाइट के माध्यम से लोगों को आईपीएल टीम बनाने की भी सलाह दी जाती थी और उसके एवज में पैसे लिए जाते थे.

क्रिकेट के अलावा कई अन्य गेम में भी सट्टा लगाया जाता था. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है, वेबसाइट का संचालन करने वाला किंगपिन रांची का है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी वेबसाइट में नौकरी करते थे और उन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता था.

प्रतिदिन 2.5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, मिले कई रजिस्टर

कॉल सेंटर के माध्यम प्रतिदिन करीब ढाई करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन होता था. पुलिस को लेनदेन से जुड़े हुए साथ रजिस्टर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. रजिस्टर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़े हुए पूरा ब्योरा मिला है. सट्टेबाजी का पूरा धंधा ऑनलाइन चलता था. पुलिस सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के बैंक खातों की जानकारी ले रहा है. वहीं, पलामू पुलिस ने जब्त मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, सब इंस्पेक्टर श्याम जय कुमार सिंह, एएसआई नबी अंसारी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी झारखंड उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले है.

कौन है गिरफ्तार आरोपी

मुकेश कुमार चतरा के सिमरिया, आनंद कुमार रांची के अरगोड़ा, राजेश कुमार रामगढ़ के मांडू, रोहित कुमार रांची के रातू, अमित कुमार रांची के अरगोड़ा, ऋषि राज सिंह सिवान के मैरवा, अविनाश कुमार उत्तर प्रदेश के देवरिया, सुनील कुमार हजारीबाग केरेडारी, विकास कुमार प्रजापति पलामू के सदर थाना क्षेत्र, विकास कुमार महतो हजारीबाग के चरही, मनीष कुमार के हजारीबाग केरेडारी, नीरज कुमार हजारीबाग केरेडारी के रहने वाले हैं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now