जमशेदपुर: गुरदयाल सिंह मनवाल अपनी टीम के साथ सीजीपीसी कार्यालय पहुंचें जहां सीजीपीसी के दोबारा प्रधान बने भगवान सिंह को गुरदयाल सिंह शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया।उनके कार्यकाल में समाज के हित में हुए कार्यों की सराहना की। साथ में टीम के गुरदीप सिंह ने शैलेन्द्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया ।
इस दौरान राजेंद्र सिंह तरसिका और सतपाल सिंह मत्तेवाल ने अमरजीत सिंह को शोल ओढाकर सम्मान दिया ।
इसी क्रम के सथ सिदगोड़ा नानक पेड के संस्थापक कुलबीर ने विशेष सम्मान भगवान सिंह को दिया।
इस दौरान टीम के साथ सीजीपीसी के प्रमुख लोगों के साथ समाज में अच्छा काम किया जाए ।जिससे कौम को लाभ मिल सके इस पर गंभीर चर्चा हुई।
टीम में कुलदीप सिंह, प्रताप सिंह, कमल जीत सिंह, राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह हरजीत सिंह, आदि लोग शामिल थे।












