---Advertisement---

भागवत कथा: सातवें दिन श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन, सच्ची दोस्ती में छल और कपट नहीं करना चाहिए, ऐसे करने से पाप होता है : आचार्य योगेश

On: September 6, 2023 2:53 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री बंशीधर मंदिर के खलिहान प्रांगण में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के सातवें दिन श्रीधाम वृन्दावन से आए कथा वाचक व्यास योगेश जी महाराज द्वारा कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की कथा का वर्णन किया। भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कथावाचक व्यास योगेश जी महाराज ने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र सखा से सुदामा मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे थे। सुदामा द्वारकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे तब द्वार पर खड़े द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं, इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया और सुदामा को अपने महल में ले गए और उनका अभिनंदन किया।

योगेश जी महाराज ने कहा कि सच्ची दोस्ती में छल और कपट नहीं करना चाहिए ऐसे करने से पाप होता है श्री कृष्णा बचपन में मित्र सुदामा ने कपट किया था जिसके चलते सुदामा की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई बरसों बाद श्री कृष्ण से मिलने से सुदामा की स्थिति में सुधार हुआ। इस दौरान श्री कृष्ण और सुदामा के चरित्र की कथा को सुनकर पंडाल में उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्तों में भाव विभोर हो गए और श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया।

मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद कमलापुरी, मनीष जायसवाल, सुजीत लाल अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार भाई जी, मिक्की जायसवाल, मनीष कमलापुरी, राकेश विश्वकर्मा, नंदू लाल, सुनील सोनी पिंटू, राहुल विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now