शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी छात्र कक्षा 7 के भैया अर्णव पांडेय ने हिंदुस्तान अखबार द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्रतिभाग करते हुए जिले में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
भैया अर्णव, जो वीरेंद्र कुमार पांडेय के सुपुत्र हैं, ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में आयोजित वंदना सभा में उन्हें ₹3100 की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र तथा एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
