बेतला (लातेहार):- अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बरवाडीह प्रखंड के कुटमू शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना हुआ। इसके साथ रुद्राभिषेक, महाआरती एवं रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन कियागया।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कमेटी के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, पुलिस इंस्पेक्टर के साथ-साथ बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने सक्रिय रूप से भूमिका निभाई।
इसके लिए उन्हें कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। भक्ति जागरण की कलाकार खुशबू राणा ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।