जमशेदपुर:भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अनिमेष कुमार दास के नेतृत्व में दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को रेलवे मजदूर संघ कार्यालय टाटानगर में जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष यादवेन्द्र शुक्ला का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया।
श्री अमरेंद्र कुमार सिंह पोस्टल विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के पद से और श्री यादवेन्द्र शुक्ला रेलवे में लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के पद से सेवानिवृत हुए ।
भारतीय मजदूर संघ सदस्यों के द्वारा दोनों सदस्यों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री बलिराम यादव, अध्यक्ष अखिल भारतीय खनिज धातु महासंघश्री चंद्रशेखर पंडित, जिला सह मंत्री अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह , रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुधांशु कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।