ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:भारत स्वाभिमान न्यास, तमिलनाडु के राज्य प्रभारी बाल सुब्रमण्यम ने टेल्को नीलडीह पार्क स्थित पतंजलि योग कक्षा का निरीक्षण किया। जहां उनका भव्य स्वागत पूर्वी सिंहभूम भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा और नीलड़ीह योग कक्षा के संचालक पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने अंग वस्त्र पहनाकर और तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान कर किया।


इस अवसर पर एक दिवसीय विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ जिसमें योग गुरु बाल सुब्रमण्यम ने योग संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा की योग आज जन-जन की परम आवश्यकता बन गई है। यदि प्रतिदिन योग ना किया जाए तो विभिन्न रोगों का होना संभव है। अतः सभी को प्रतिदिन अपनी क्षमता अनुसार योग अवश्य करना चाहिए। इससे पहले योग सत्र का उद्घाटन मां भगवती के पवित्र मंत्रोच्चार के बीच तुलसी के गमले में पवित्र गंगाजल डालकर किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रवि नंदन, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक उमापति लाल दास सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में नीलडीह पार्क पतंजलि योग कक्षा से रणजीत सिंह, विपिन कुमार, अश्वनी कुमार, कृष्णा राय, राजेंद्र प्रसाद, अतुल चंद्र गोराई, शिवप्रसाद सिंह, अशोक शर्मा समेत 40 से अधिक योग साधकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *