भारतीय मजदूर संघ का तुलसी भवन में विश्वकर्मा जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
मुख्य अतिथि श्री सुधांशु ओझा जी के द्वारा बताया गया कि भारतीय पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा के द्वारा भगवान विष्णु एवं अन्य सभी देवताओं के आवास एवं हथियार निर्माण किया गया और प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव जी के द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती यह भारतीय संस्कृति के अनुसार श्रमिको का दिवस है क्योंकि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के प्रथम शिल्पकार थे इसलिए भारतीय मजदूर संघ इस मंच के माध्यम से भारत सरकार से मांग करता है कि 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में घोषित किया जाए ।
कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रमुख जमशेदपुर श्री अभिमन्यु सिंह जी के द्वारा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं जिला के कोने-कोने से आए हुए अनेकों कार्यकर्ताओं यूनियनों के महामंत्री अध्यक्ष एवं सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और सभी को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन की समापन की घोषणा की गई।
- Advertisement -