गुमला: भरनो थाना के नए थानेदार कंचन प्रजापति से शिष्टाचार मुलाकात के साथ ही भगवा वस्त्र व हनुमान चालीसा दे कर स्वागत किया गया।
इस मौके में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के गुमला जिला सह मंत्री मनीष बाबू, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा केशरी, उपाध्यक्ष श्रीकांत केशरी, गौ रक्षा प्रमुख गुलशन केशरी, रोशन केशरी, कार्यकर्ता सोनू केशरी, बिट्टू केशरी, गोपाल सिंह, सिसई प्रखंड के गौ रक्षा प्रमुख किशना सिंह सहित अन्य विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।