---Advertisement---

भरनो: शैलपुत्री फाउंडेशन ने मनाया 17वां स्थापना दिवस

On: September 11, 2024 2:20 PM
---Advertisement---

आशीष केशरी / विजय मिश्रा

भरनो (गुमला): शैलपुत्री फाउंडेशन ने ललित उरांव मेमोरियल स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ अपना 17 वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद किरण माला बड़ा, प्रखंड प्रमुख पारश नाथ उरांव, बीजेपी अध्यक्ष शंकर साही, स्कूल के निदेशक विनय केशरी, युवामोर्चा अध्यक्ष मुरारी केशरी में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस मौके पर गुमला जिला परिषद जिला अध्यक्ष्य किरण माला बड़ा ने कहा की आज के समय में सभी को पढ़ना ही है. भरनो में शैलपुत्री फाउंडेशन द्वारा शहरों की तरह इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई की सुविधा प्रदान किया गया है. यहां का रिजल्ट हर साल बेहतर होता आ रहा है. सचमुच शैलपुत्री फॉउंडेशन शिक्षा का अलख जगा रही है. उन्होने कहा कि शैलपुत्री फाउंडेशन के विकास के लिए मेरी और से  बहुत बहुत शुभकामनाएं है. उन्होने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

प्रखंड प्रमुख पारश नाथ उरांव ने कहा कि शैलपुत्री फॉउंडेशन शिक्षा के साथ- साथ भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसके लिए स्कूल के निदेशक विनय केशरी को बहुत बहुत बधाई.

शैलपुत्री फाउंडेशन के बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों द्बारा एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों, अभिभावकों को बच्चो ने मंत्रमुग्ध कर दिया. नन्हे मुन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रोग्राम प्रस्तुत किया.

शैलपुत्री फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर उपहार की बौछार कर प्रोग्राम में शामिल बच्चो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now