---Advertisement---

भोजपुरी गायक भरत शर्मा की जेल में बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

On: July 23, 2024 10:31 AM
---Advertisement---

Jharkhand Varta news

धनबाद/डेस्क :– धनबाद जेल में बंद भोजपुरी गायक भरत शर्मा की शनिवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उनको सीने में दर्द व पेशाब में जलन की शिकायत होने लगी. इसे देखते हुए भरत शर्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार देर शाम इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. प्रारंभिक जांच के उपरांत उन्हें सीसीयू में भर्ती कर लिया गया है. अस्पताल के सीसीयू वार्ड के बेड संख्या सात में उन्हें रखा गया है. बता दें कि भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने आयकर विभाग के तीन मामलों में शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी ने उन्हें तीन मामलों में न्यायिक हिरासत में लेकर शुक्रवार को ही जेल भेज दिया था. भरत शर्मा तीनों मामलों में सजायाफ्ता हैं.

फर्जी दस्तावेज पर टीडीएस भुगतान लेने के तीन मामलों में हुई जेल

13 जून 2018 को आयकर विभाग से फर्जी दस्तावेज के आधार पर टीडीएस का भुगतान लेने संबंधित तीन मामलों में अलग-अलग दो वर्षों का कठोर कारावास व 10 हजार रुपये की आर्थिक सजा सुनायी गयी थी. निचली अदालत की सजा के खिलाफ उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील दाखिल की थी. तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार प्रथम की अदालत ने भरत शर्मा की तानों अपील को निरस्त करते हुए निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा था. इसके खिलाफ वे हाइकोर्ट गये थे.

दो अलग-अलग मामलों में युवक व युवती ने खाया जहर, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

दो अलग-अलग मामले में शनिवार को युवक व युवती ने जहर खा लिया. दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पहली घटना बरवाअड्डा के जयनगर की है. यहां के रहने वाले 25 वर्षीय युवक विशाल कुमार ने पारिवारिक विवाद में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसने घर के बाहर जहर खाया था. घर पहुंचने के बाद अपने कमरे में चला गया. तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों को उसके जहर खाने की जानकारी हुई. इसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीa दूसरी घटना महुदा मोड़ की है. यहां की नाबालिग युवती ने शनिवार की सुबह जहर खा लिया. उसने जहर क्यों खाया इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. मुंह से झाग निकलता देख परिवार के सदस्य उसे पहले निजी अस्पताल ले गये. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now