भोजपुरी गायक भरत शर्मा की जेल में बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती
धनबाद/डेस्क :– धनबाद जेल में बंद भोजपुरी गायक भरत शर्मा की शनिवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उनको सीने में दर्द व पेशाब में जलन की शिकायत होने लगी. इसे देखते हुए भरत शर्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार देर शाम इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. प्रारंभिक जांच के उपरांत उन्हें सीसीयू में भर्ती कर लिया गया है. अस्पताल के सीसीयू वार्ड के बेड संख्या सात में उन्हें रखा गया है. बता दें कि भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने आयकर विभाग के तीन मामलों में शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी ने उन्हें तीन मामलों में न्यायिक हिरासत में लेकर शुक्रवार को ही जेल भेज दिया था. भरत शर्मा तीनों मामलों में सजायाफ्ता हैं.
- Advertisement -