---Advertisement---

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर बड़ी चोरी, चोरों ने लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ; राइफल की गोलियां भी चुराई

On: June 24, 2025 11:34 AM
---Advertisement---

आरा: बिहार के आरा में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के घर सोमवार देर रात (23 जून, 2025) बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर खिड़की काटकर घर में घुसे और लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर से 30 राइफल की गोलियां, करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय पवन सिंह के सास कलावती देवी और ससुर सुनील कुमार सिंह घर में ही मौजूद थे। वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह होने पर जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुला। इसके बाद सुनील कुमार सिंह ने बाहर जाकर देखा तो कमरा भीतर से बंद था और सारा सामान बिखरा हुआ था।

पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now