ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भोजपुरी के मशहूर व स्वर के बादशाह लोक गायक भरत शर्मा व्यास ने शनिवार को बंशीधर नगर में विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधा एवं कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर के विद्वान पुजारियों के द्वारा गायक भरत शर्मा ब्यास को वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। उन्होंने श्री बंशीधर राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर साष्टांग प्रणाम किया तथा भगवान से घर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर का परिक्रमा भी लगाया। इस दौरान श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने लोक गायक भरत शर्मा व्यास को भगवान श्री बंशीधर राधा कृष्ण की तस्वीर एवं मंदिर के इतिहास की लिखी किताब तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

दर्शन पूजन करने के बाद गायक भरत शर्मा व्यास ने कहा कि भगवान श्री राधा कृष्ण की 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा अलौकिक है। ऐसी सुंदर और मनमोहिनी प्रतिमा पूरे विश्व में नहीं देखने को मिला। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर की नगरी में आकर मुझे काफी सुकून और आनंद मिलता है, क्योंकि यहां स्वयं भगवान विराजमान हुए हैं।

बंशीधर मंदिर में आने पर अपने आप में एक अलग अनुभूति मिल रही है। व्यास जी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर को जिस तरह से विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। यहां विकास अत्यंत जरूरी है। जिससे कि देश-विदेश के लोग दर्शन करने के लिए आए और यहां का नाम पूरे विश्व में हो।

इधर मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलने पर वहां खड़े उनके शुभचिंतकों ने भरत शर्मा व्यास के साथ खूब सेल्फी और फोटो अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया। वही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर गढ़वा योगी सेना के जिलाध्यक्ष विपुल दुबे, श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे,राजेश कुमार पांडेय, मनदीप प्रसाद कमलापुरी,सुरेश विश्वकर्मा, प्रशांत चौबे,वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।