ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली के बुढ़ाम रघुनाथ चौक और सिल्ली के समुदायिक अस्पताल के समीप थाना चौक पर बुधवार को हाई मास्ट लाइट लगाने को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह व सुनील सिंह ने किया। जयपाल सिंह ने बताया कि सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो की पहल पर ज्रेडा की ओर से हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र के और कई चौक चौराहे हाई मास्ट की रोशनी से रोशन होंगी। इससे लोगों को चौक चौराहों पर अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी आकाशदीप, आजसू प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र करमाली, सिल्ली नगर अध्यक्ष भरत देव साय, महावीर महतो, डबलु महली, परिक्षित महली, निर्मल मंडल, हेमंत नायक, बादल मुंडा, त्रिलोचन महतो,सुबास महतो, जगदीश महतो, मंटु महतो, तरुण महतो, रामकुमार मोदक, करन महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *