ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :दुर्गा पूजा मैदान भुइयांडीह में आगामी 29 और 30 दिसम्बर को 9 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है । मंगलवार को यज्ञ आयोजन का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पिंटू मिश्राजी ने अपने धर्मपत्नी संग पूजन किया । भूमि पूजन का संचालन श्री शम्भूनाथ दुबेजी और श्री बलराम केशरी जी ने किया ।

इस आयोजन को सफल वनाने में श्री लक्षण भगत,बबिता मिश्रा,शिखा बहन,पुष्पा बहन,रिंकू कुमार,प्रेम कुमार,छोटू भाई के साथ सभी भाई-बहन लगे हुए हैं ।