---Advertisement---

रांची:श्री महाकाली पूजा समिति कचहरी रोड के पूजा पंडाल का भूमि पूजन

On: October 9, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

रांची: श्री महाकाली पूजा समिति कचहरी रोड के पूजा पंडाल का भूमि पूजन हुआ। काली पूजा को लेकर। अध्यक्ष विनय सिंह ने विधिवत भूमि पूजन किया। साथ में सचिव बबलू वर्मा ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई।

इस भूमि पूजन के अवसर पर रांची महानगर काली पूजा समिति के मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा की श्री महाकाली पूजा समिति रांची महानगर काली पूजा समिति का मुख्य पूजा पंडाल है और यहां से ही संचालित होती है ।

पूरी महानगर कमेटी और नन्द किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि काली पूजा शहर में भव्य और अलौकिक होती जा रही है और भूमि पूजन भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अध्यक्ष विनय सिंह ,मुख्य सलाहकार नंद किशोर सिंह चंदेल, राजेश गुप्ता छोटू, रोहित सिंह छोटू,सहसंयोजक कुमार बंटी,अजीत सिंह टिंकू, युवराज पासवान, रियांश चीकू, राहुल सिंह, प्रिंस मेहता, बबलू वर्मा,राज वर्मा, संजय सोनी,अश कुमार दुबे, राजा पासवान,संजय कुमार, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, करण सिंह, आकाश रजक, मोहित रजक,प्रिंस सिंह,शिव टहल नायक आदि लोग सम्मिलित रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now