12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

BHU में the1%club के अंतर्गत यूपीएससी की तैयारी का सुनहरा अवसर, प्रोफेसरों और छात्रों ने मिलकर शुरू किया क्लब। जानें…

- Advertisement -

वाराणसी :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्राचार्यों और छात्रों ने मिलकर ‘दी 1% क्लब’ की शुरुआत की है। इसमें महीने भर में 750 छात्र जुड़े चुके हैं। UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी करने वाले छात्रों की हर तरह से मदद करने के लिए इस संगठन को बनाया गया है। इसे शुरू करने वाले लोगों ने बताया कि UPSC एग्जाम में केवल 1% अभ्यर्थियों का चयन होता है, इसलिए इस क्लब का नाम यही रखा गया है।

The1%club team members BHU

यहां पर छात्रों को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी कराई जा रही है। साथ ही, छात्रों के रूम रेंट से लेकर, नोट्स, स्टडी मटेरियल और पढ़ाई के लिए फंड की भी व्यवस्था कराते हैं। फॉर्म भरने का पैसा न हो तो वो भी दिया जाता है। इस क्लब में BHU या इससे बाहर के भी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। छात्रों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यूथ पार्लियामेंट, ग्रुप डिस्कसन, निबंध और लेखन प्रतियोगिता, विशेष मेहमानों से इंटरैक्शन आदि किया जाता है।

Upsc mock test BHU

टीम मेंबर्स में प्रोफेसर्स भी शामिल

टीम मेंबर्स में मुख्य रूप से प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के डॉ. सचिन कुमार तिवारी कोआर्डिनेटर और जीन वैज्ञानिक प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे इसके को-कोआर्डिनेटर हैं। इनके अलावा, संगठन के महासचिव समीर प्रताप सिंह, आयोजन समिति की प्रमुख नैंसी कुशवाहा, मुख्य सलाहकार तन्मय गर्ग और अभिनव पांडेय हैं।

इस क्लब से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://linktr.ee/Theonepercentclubbhu

इस क्लब में अभी तक वाराणसी और इसके आसपास के जिलों समेत लखनऊ, प्रयागराज के भी छात्रों को शामिल किया गया है। इस क्लब में शामिल कई सदस्य भी खुद UPSC की तैयारी में जुटे हैं। वे भी नए अभ्यर्थियों से इंटरैक्शन और सेल्फ स्टडी में मदद करते हैं। तमाम ग्रुप्स में UPSC की तैयारी में जरूरी स्टडी मटेरियल और सूचनाएं अरेंज और कलेक्ट करी समय-समय पर भेजते रहते हैं।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles