सिल्ली/मुरी : मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे बड़ा हादसा हो गया ꫰ घास चरने के दौरान एक बैल गोलटू मांझी के कुएं में जा गिरा ꫰ ग्रामीणों की नजर कुएं पर पड़ी, तो लोग बैल को कुएं से निकालने का प्रयास करने लगे ꫰ बैल की जान बचाने के लिए 5-6 लोग कुएं में घुसे, उसके बाद बैल को जब कुएं निकाला जा रहा था, उसी क्रम में कुआं धंस गया ꫰ 5-6 लोग कुएं में ही दब गए ꫰ इसके बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई ꫰ गांव वाले कुएं में दबे लोगों को बचाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं ꫰
घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप और मुरी थाना प्रभारी विपुल कुमार झा दल-बल के साथ करीब शाम पौने पांच बजे मौके पर पहुंचे꫰ फिर जेसीबी को बुला कर बचाव कार्य शुरू किया गया ꫰ सिल्ली बीडीओ भी मौके पर उपस्थित हैं ꫰ बारिश के पानी से कुआं भरा हुआ था ꫰ हादसे के बाद लोगों की जान बचाने के लिए लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि रेस्क्यू का काम सुरक्षित तरीके से पूरा हो जाए, कोई अनहोनी न हो ꫰