---Advertisement---

चांडिल: छठ घाट पर बड़ा हादसा, नदी में डूबे 3 लोग, एक का शव बरामद

On: October 27, 2025 11:21 PM
---Advertisement---

चांडिल: महापर्व छठ पूजा के दौरान सरायकेला जिले के चांडिल में सोमवार की शाम शहरबेड़ा छठ घाट पर बड़ा हादसा हो गया। संध्या अर्घ्य के समय स्वर्णरेखा नदी में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन सदस्य गहरे पानी में डूब गए। इस दर्दनाक घटना में 14 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश गोताखोरों की टीम कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संध्या अर्घ्य के दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान नाबालिग आर्यन नदी में नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आर्यन को बचाने के लिए संजय सिंह और प्रतीक कुमार ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज धारा में तीनों बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। चांडिल थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक नदी में लगातार तलाशी अभियान जारी रहा।

सूचना मिलने पर सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितीश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि हादसे में एक किशोर की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह हादसा पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल छोड़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now