आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़े हादसे की खबर आ रही है. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस की बाइक से टक्कर हुई और उसमें आग लग गई. इस दौरान बस में अफरा तफरी का माहौल कम कायम हो गया। बस में से निकलने का रास्ता नहीं था बचने के लिए लोग बस के खिड़की से कूदे।
अचानक लगी आग से तकरीबन 20 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई है।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। बस कालेश्वरम ट्रेवल्स की बताई जा रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।











