बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक कपल की हल्दी रस्म के दौरान खुशी का माहौल पलभर में अफरा-तफरी में बदल गया, जब उनकी ग्रैंड एंट्री के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे फट गए। इस हादसे का वीडियो खुद कपल ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि कैसे सोशल मीडिया के ट्रेंड का पीछा करना उनके जीवन के सबसे खास दिन को भयावह बना गया।
वीडियो में दिखाई देता है कि दूल्हा-दुल्हन गुब्बारों के बीच से एंट्री कर रहे होते हैं, तभी एक कलर गन ऊपर की ओर चल जाती है। गर्मी के कारण गुब्बारों में अचानक धमाका हो जाता है, जिससे पलभर में लपटें उठती दिखाई देती हैं। कपल ने बताया कि यह एंट्री पहले से प्लान की गई थी। पहले गुब्बारे छोड़े जाने थे और फिर कलर गन चलनी थी, लेकिन हड़बड़ी में दिशा गलत हो गई।इस हादसे में दुल्हन तन्या के चेहरे और पीठ पर जलन हुई, जबकि दूल्हे कुशाग्र के हाथ और पीठ झुलस गए। दोनों के बाल भी आग की चपेट में आ गए। कपल ने बताया कि जिस दिन उन्हें अपने सबसे खूबसूरत परिधानों में चमकना था, उसी दिन उन्हें जख्म छिपाने के लिए मेकअप और बालों में कलर करवाना पड़ा।
तन्या और कुशाग्र का कहना है कि परिवार में डॉक्टर होने और नजदीकी अस्पताल में तुरंत इलाज मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई। दोनों ने उपचार के तुरंत बाद ही शादी की बाकी रस्में जारी रखीं और वरमाला के वक्त मुस्कुराते हुए मंडप में लौटे।पोस्ट के अंत में कपल ने सभी को आगाह किया कि सोशल मीडिया के ट्रेंड्स पर अमल करने से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उनका संदेश था- कोई भी वायरल आइडिया जान से बढ़कर नहीं होता। हमारी इस घटना से लोग सीखें कि हर उत्सव में सुरक्षा सबसे जरूरी है।













