Bus Accident: हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां आनी में एक निजी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है और बस के परखच्चे उड़ गए। बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं। हादसे को लेकर शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि सड़क पर मोड़ होने की वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे जा गिरी।