Ha Long Bay boat accident: वियतनाम के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन हॉ-लॉन्ग बे (Halong Bay) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। भारी बारिश और तेज़ तूफान के चलते एक पर्यटक बोट पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। नाव में कुल 53 लोग सवार थे, जिनमें 48 पर्यटक और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे में मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर पर्यटक हनोई शहर से थे।
यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब पर्यटक नाव हॉ-लॉन्ग बे में सैर कर रही थी। अचानक मौसम बिगड़ गया और मूसलाधार बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने लगीं, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना तूफान Wipha के असर से पहले की है, जिसने पूरे इलाके में मौसम को अस्थिर कर दिया था। मौसम की चेतावनी पहले से दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद नाव को समुद्र में ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। वियतनाम की समुद्री सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और बचाव दलों ने मिलकर तुरंत अभियान शुरू किया। अब तक 12 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 28 शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य लोगों की तलाश में 27 से अधिक बचाव नावें, गोताखोर और खोजी दल जुटे हुए हैं।
हॉ-लॉन्ग बे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है और यह प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं।
वियतनाम सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और लापता लोगों की तलाश तेज करने का निर्देश दिया है।