ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गिरिडीह:- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 43 सिमकार्ड, 7 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, 1 लाख 35 हजार रुपए नकद, एक कार और दो बाइक बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते थे, उनके फोन पर रिमोट एक्सेस ऐप का लिंक भेजकर उसको इंस्टॉल करवाते थे। इसके बाद ठगी की घटना को अंजाम देते थे। इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक के मित्रा एप के माध्यम से लोगों के ई-वालेट नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर ठगी करते थे।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जमजोरी का सरफुद्दीन, जामताड़ा जिले के लटाई का विकास मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर का सुनील रवानी, मुकेश वर्मा, नारायणपुर का विकास मंडल, गांडेय के चंपापुर का इरफान अंसारी, मो. दानिश, मो. तनवीर, देवघर के मरगोमुंडा का मो. सोएब अख्तर, गांडेय के चंपापुर का सयैद अंसारी, मो. अहमद अंसारी, अबुल हसन और गांडेय के आसनबोनी का मनोज मंडल शामिल हैं। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।