---Advertisement---

हजारीबाग में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2.7 किलो अफीम के साथ 4 तस्कर अरेस्ट

On: October 23, 2025 8:19 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने अफीम तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम के पास से पुलिस ने 2.7 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ एक छह चक्का ट्रक और तीन बाइक भी जब्त की है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संदीप कुमार, मोहम्मद जाहिद आलम, मोहम्मद शहजाद (सभी चतरा जिले के निवासी) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब निवासी) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी मिलकर अफीम की खेप को लुधियाना भेजने की तैयारी में थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंजीत सिंह मुख्य सप्लायर है, जबकि अन्य तीन आरोपी स्थानीय स्तर पर खरीद-बिक्री और ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी संभालते थे।

एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ तस्कर अफीम की बड़ी खेप लेकर सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर एएसपी मुख्यालय अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कटकमसांडी थाना प्रभारी और पेलावल ओपी प्रभारी शामिल थे। टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर छड़वा डैम के पास से चारों तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

इस संबंध में कटकमसांडी (पेलावल ओपी) थाना में कांड संख्या 219/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब तस्करों के अन्य सहयोगियों और सप्लाई चेन की कड़ियों को खंगालने में जुट गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now