लातेहार: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने लातेहार जिला मुख्यालय में पदस्थापित स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी स्वास्थ्य कर्मी ने विभागीय कार्य में सुविधा देने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते ही अजय भारती को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी से लंबी पूछताछ की और उसके आवास एवं दफ्तर में भी तलाशी की जा रही है। टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
एसीबी की इस कार्रवाई से लातेहार जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने एसीबी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
लातेहार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग का कर्मी ₹5000 रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार














