सिमडेगा: सिमडेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को होमगार्ड वाहिनी कार्यालय के एक मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम श्याम कुमार गुप्ता है, जो लंबे समय से कार्यालय में मुंशी के पद पर कार्यरत था।
शाहपुर डीपा टोली निवासी बोनीफास डुंगडुंग ने एसीबी को दी गई लिखित शिकायत में बताया था कि उनसे ड्यूटी संबंधी कमान-पत्र जारी करने के बदले मुंशी श्याम कुमार गुप्ता द्वारा 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। डुंगडुंग रिश्वत देकर कार्य नहीं कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसकी सूचना सीधे एसीबी रांची को दी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने मामले का गोपनीय सत्यापन किया। जांच के दौरान पाया गया कि मुंशी द्वारा रिश्वत की मांग का आरोप सही है। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया और मंगलवार को मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने औपचारिक कागजी प्रक्रिया पूरी की और आरोपी को न्यायिक कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत करने की तैयारी शुरू कर दी है।
एसीबी की कार्रवाई के बाद होमगार्ड विभाग में हड़कंप
इस गिरफ्तारी के बाद होमगार्ड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों से भी एसीबी पूछताछ कर सकती है कि आखिर कमान-पत्र जारी करने जैसी मूलभूत प्रक्रिया में रिश्वतखोरी कैसे पनप रही थी।
सिमडेगा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड मुंशी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार










