---Advertisement---

धनबाद: नीट पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

On: July 3, 2024 5:13 PM
---Advertisement---

धनबाद: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में CBI ने कथित सह-साजिशकर्ता अमन सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मामले में 29 जून को सीबीआई ने हजारीबाग से एक हिंदी मीडिया संगठन के मार्केटिंग पेशेवर जमालुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले हजारीबाग में स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और कथित तौर पर नीट परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए फ्लैट उपलब्ध कराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जहां से बिहार पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए थे। सीबीआई की जांच टीम ने रविवार (30 जुलाई) को गुजरात के गोधरा से एक प्राइवेट स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now